✍️ मनमोहन भट्ट, चिन्यालीसौड़/उत्तरकाशी।
पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज में क्वांटम युग का आरंभ संभावनाएं एवं चुनौतियां विषय पर विकासखंड स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
शनिवार को ब्लॉक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन पी एम श्री आदर्श इंटर कालेज चिन्यालीसौड़ में हुआ जिसमें 9 विद्यालयों के 17 बाल वैज्ञानिकों ने भाग लिया।
जिसमें प्रथम स्थान दीपिका राजकीय इंटर कॉलेज बड़ेथी
द्वितीय स्थान शानवी बिरजा इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ व
तृतीय स्थान जी डी एस एस नागनी रहे।
मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य रमेश कोहली ने बाल वैज्ञानिकों को बताया कि क्वांटम युग का आरंभ एक क्रांतिकारी दौर है, जिसमें क्वांटम यांत्रिकी के सिद्धांतों का उपयोग किया जा रहा है, जो असीमित क्षमताएँ और गंभीर चुनौतियाँ लेकर आया है। संभावनाओं में शक्तिशाली क्वांटम कंप्यूटर, सुरक्षित क्वांटम संचार, तथा नई सामग्रियों की खोज शामिल हैं, जबकि चुनौतियों में तकनीकी जटिलताएँ, उच्च लागत, साइबर सुरक्षा जोखिम, और नैतिक व कानूनी मुद्दे शामिल हैं।
ब्लाॅक समन्वयक विश्वकर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता आगामी 9 अक्टूबर को जिला स्तरीय प्रतियोगिता उत्तरकाशी में होगी । जिसमें ब्लॉक में प्रथम और द्वितीय स्थान हासिल करने वाले छात्र शामिल होंगे। छात्रों ने विषय पर छह मिनट का व्याख्यान दिया। निर्णायक मंडल ने तीन तीन प्रश्न पूछे। लिखित प्रश्नोत्तरी के बाद विजेताओं का चयन किया गया। निर्णायक मंडल में सुमन लाल गौड, दीपक नेगी व सुधांशु भट्ट शामिल रहे।




