✍️ सुभाष पिमोली थराली।
शनिवार को ब्लॉक स्तरीय शरद कालीन खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज राजकीय इंटर कॉलेज कुलसारी के खेल मैदान मे रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुरू हो गया है,खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि प्रभारी प्रधानाचार्य रघुवीर सिंह नेगी ने दीप प्रज्वलित कर किया इस मौके पर उन्होंने सभी खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना की और जिले स्तर की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी, खेल प्रतियोगिता में समस्त ब्लॉक के विद्यालयों से आए हुए खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया। कबड्डी में बालिका अंडर 17 में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज थराली ने राउमावि सुनाऊं को 18–11 से पराजित किया।
अंडर 17 बालक वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज लोल्टी ने राजकीय इंटर कॉलेज कुलसारी को 32–23 से पराजित किया,
बालक अंडर 17 में राजकीय इंटर कॉलेज डूंगरी ने राजकीय इंटर कॉलेज कुलसारी को 2–1से पराजित किया, राजकीय इंटर कॉलेज थराली ने राजकीय इंटर कॉलेज गेरूड को 3–2से पराजित किया ।
इस अवसर पर खेल ऑफिशियल की भूमिका में ब्लॉक खेल समन्वयक हरेंद्र सिंह फर्स्वाण, रविन्द्र सिंह रावत, सुन्दर सिंह कोरंगा, भुवनेन्द्र सिंह भंडारी, दीपक सिंह रावत, विपुल पवार, पदम सिंह रावत, लक्ष्मण सिंह,सरिता भारती, चंद्र बल्लभ देवराडी, मदन गुसाई आदि उपस्थित थे।




