
DM सवीन बंसल (IAS) के आगे नही चला कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का भौकाल !
देहरादून-17 सितंबर 2025
देहरादून DM सवीन बंसल जो सोमवार रात बादल फटने के बाद रात से ही घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही राहत और बचाव कार्य को लेकर कार्य कर रहे थे,उनसे मंत्री जी का फोन नहीं उठ पाया तो मंत्री जी ने सार्वजनिक स्थान पर रोक कर कुछ इस तरह व्यवहार किया।
देहरादून के जिलाधिकारी सवीन बंसल व SSP अजय सिंह दोनों आपदाग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण कर राहत बचाव कार्यों में जुटे थे.उसी दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी आपदाग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण करने के लिए पहुँचते हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी अपने फोन ना उठाने से DM सवीन बंसल से नाराज़ नज़र आते हैं। इससे पहले की बात और बढ़ जातीं आगे की बात को अनसुना कर DM सवीन बंसल हाथ जोड़कर आगे निकल जाते हैं और कैबिनेट मंत्री हैरान रह जाते हैं।
हालांकि यह वक़्त एक दूसरे से शिकायत का नहीं था,आपदाग्रस्त क्षेत्रों में साथ मिलकर काम करने का है।
अभी तक की कार्यशैली के अनुसार देहरादून के DM सवीन बंसल एक अच्छे अधिकारी के तौर पर नज़र आते हैं।