✍️सुभाष पिमोली थराली।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत तलवाड़ी की स्टेट प्रधान दीपा फर्शवाण और ज्येष्ठ प्रमुख राजेश चौहान के नेतृत्व में साप्ताहिक सफाई अभियान चलाया गया इस दौरान पंचायत घर तलवाड़ी,हनुमान मंदिर तलवाड़ी, तलवाडी बाजार में कूड़ा हटाया गया स्वच्छता की सेवा पखवाड़ा के तहत बुधबार को ग्राम प्रधान एवं ज्येष्ठ प्रमुख राजेश चौहान के नेतृवत में अभियान चलाया गया इस दौरान गदेरो, नालों तथा सड़कों की सफाई की गई और कूड़े का निस्तारण कर सफाई अभियान का आयोजन किया गया स्वच्छता पखवाड़े को प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को जोड़ा है इस अवसर पर प्रधान दीपा फर्शवाण ने बताया साप्ताहिक स्वच्छता अभियान अभियान में स्थानीय लोगों की भागीदारी बढ़ती जा रही हैओर तलवाड़ी को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने पर उनका योगदान रहेगा। इस अभियान में व्यापार संघ कोषाध्यक्ष विक्रम, फर्शवाण, पूर्व प्रधान गोपाल सिंह फर्शवाण, आनंद सिंह बिष्ट, नविन शाह,आंगनबाड़ी कार्यकर्ती शशी नेगी, भुवनेश्वरी बिष्ट,मीना मेहरा, प्रिया रावत, सिखा देवी तथा महिला मंगल दल की महिलाये उपस्थित रही।