✍️ मनमोहन भट्ट, उत्तरकाशी।
खबर उत्तरकाशी से है जहां पर गेंवला कन्या जूनियर हाइस्कूल के मैदान में न्याय पंचायत स्तरीय मिनि खेलकूद प्रतियोगिताओं मे नौनिहालों ने खूब दमखम दिखाया। इस प्रतियोगिता मे पचास विद्यालयों के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के नौनिहालों ने एकल व दलीय खेलों मे प्रतिभाग किया और जिन बच्चों ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया उनका चयन ब्लांक स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिये हुआ है।
इन प्रतियोगिताओं के उद्घाटन सत्र मे जिला पंचायत सदस्य मदन विजल्वाण ग्राम प्रधान गिरीराज सिंह रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल रावत ने बच्चों और अध्यापकों का मनोबल बढाया।
जवकि आज समापन मे क्षेत्रीय विधायक संजय डोभाल और ब्लाक प्रमुख राजदीप परमार ने अपनी उपस्थिति देकर उत्साह बढाया। प्रतियोगिताओं के समापन मे मुख्य अतिथियों के द्वारा विजेता छात्र छात्राओं को पुरष्कार वितरित किये गये और शुभकामनायें दी ।
इस खेलकूद प्रतियोगिता मे उच्च प्राथमिक से 600 मीटर दौड मे ज्ञानदीप एकैडमी की छात्रा नन्दनी तथा सुमन ग्रामर के छात्र आयुश अब्बल रहे। इसी प्रकार 100 मीटर दौड मे दिब्याशु सुमन ग्रामर व आरुषी ज्ञानदीप, 200 मीटर दौड मे उमंग ज्ञानदीप, आराधना सुमन ग्रामर, गोला फेंक और लंबीकूद मे लीबिंग के आदर्श और दिब्याशु लंबी कूद मे यूपीएस की छात्रा श्रुती ने बाजी मारी। कब्बडी और खो-खो मे विद्या मंदिर के छात्रों ने टीम विजय प्राप्त की। इस मौके पर सीआरसी समन्वयक सतीश रमोला, मुकेश रमोला, क्रीडा प्रभारी तृप्ति, बिमला, सुरेश नौटियाल, रविन्दर शाह, भारत रावत आदि ने इन खेल प्रतियोगिताओं को सफलता पूर्वक पूर्ण कराने मे सहयोग किया।