✍️ मनमोहन भट्ट, उत्तरकाशी।
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में ‘ऑपरेशन लगाम’ के अन्तर्गत पब्लिक न्यूसेंस व उपद्रव मचाने वाले असामाजिक प्रवृति के लोगों पर उत्तरकाशी पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। थानाध्यक्ष बड़कोट दीपक कठैत के नेतृत्व में थाना बड़कोट पुलिस टीम द्वारा सोमवार को सांय कालीन गस्त व होटल ढाबों की चेकिंग के दौरान बड़कोट बाजार क्षेत्र में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले 07 व्यक्तियों को धारा 81 पुलिस एक्ट में गिरफ्तार किया गया।