
*उत्तरकाशी जनपद के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में लम्बे समय से लगातार सक्रिय एवं पारदर्शिता पत्रकारिता करने पर मनमोहन भट्ट को किया सम्मानित
पत्रकारिता के क्षेत्र में लम्बे समय से लगातार सक्रिय, बेबाक एवं पारदर्शिता पत्रकारिता करने पर कोबरा न्यूज के वरिष्ठ पत्रकार मनमोहन भट्ट को डॉ० सुश्री स्वराज विद्वान (पूर्व सदस्य राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, एवं भारत सरकार राष्ट्रीय मंत्री भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रभारी भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा हिमाचल प्रदेश) के द्वारा उन्हें सौल ओढ़ाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।
बता दें कि कि श्री भट्ट के द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्तरकाशी जनपद के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जनता की आवाज बनकर लगातार जनहित के मुद्दों को उठाते आ रहे हैं और अपनी लेखनी में निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ यह क्षेत्र की समस्याओं के साथ साथ सरकार के नुमाइंदों की खबर भी लोगों तक पहुंचाने का लगातार प्रयास करते आ रहे हैं।