
विस्थापित क्षेत्र में अवैध निर्माण पर बवाल, स्थानीय लोगों ने जताया विरोध
ऋषिकेश :विस्थापित क्षेत्र स्थित शिव मंदिर के पास आज अवैध निर्माण को लेकर स्थानीय लोग और उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के कार्यकर्ता एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन में डटे रहे।
जानकारी के अनुसार, जिस इमारत को एमडीडीए ने पहले से ही सील कर रखा था, वहां आईएमसी मशीन से निर्माण कार्य और छत की ढलाई होते देख लोगों में आक्रोश फैल गया। आरोप है कि भवन निर्माण के साथ-साथ गंगा के रास्ते को भी अवरुद्ध कर दिया गया है और उसे निजी घाट के रूप में इस्तेमाल करने की कोशिश की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक डटे रहकर अवैध निर्माण का विरोध किया। मौके पर एमडीडीए अधिकारी दोपहर करीब 2 बजे पहुंचे और उन्होंने बताया कि उक्त इमारत के खिलाफ कोर्ट से डिमोलिशन आदेश जारी हो चुका है, शीघ्र ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
लोगों का कहना है कि जहां तीन मंज़िल से ऊपर निर्माण की अनुमति नहीं है, वहीं बाहरी लोग आठ से दस मंज़िला इमारतें खड़ी कर रहे हैं। आखिर ऐसी हिम्मत उन्हें कहां से मिल रही है, इस पर सवाल उठाए गए।
विरोध प्रदर्शन में स्वाभिमान मोर्चे से दिनेश चंद्र मास्टर जी, जिला अध्यक्ष शीशपाल सिंह पोखरिया, महासचिव गौतम राणा, आशुतोष कोठारी, उषा डोभाल, जिला पंचायत सदस्य विनीता रतूड़ी, लालमणि रतूड़ी ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, राजबीर बगड़ी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि और निवासी मौजूद रहे।
अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि शासन-प्रशासन इस तरह के अवैध अतिक्रमण पर कितनी सख्ती से कार्रवाई करता है।