
अंशिका बनी संकुल खैरासैंण चैंपियन
सतपुली। प्राथमिक व जूनियर स्तर की शरदकालीन/शीतकालीन खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ संकुल खैरासैंण से शुरू हो गया है। प्राथमिक बालिका वर्ग की 50 मी. दौड़, 100 मी. दौड़ और लम्बीकूद में पहले स्थान पर रहते हुए अंशिका संकुल की चैंपियन बनी। प्राथमिक बालक वर्ग में वंश को 50 मी. दौड़ में प्रथम, 100 मी. दौड़ में प्रथम और कबड्डी टीम में चयनित होने पर बालक वर्ग का चैंपियन घोषित किया गया। संकुल के पास्ता, नगधार, गंवाणा, लवाड़, खैरासैंण, हण्डुल, रैतपुर आदि विद्यालयों के छात्र छात्राओं का चयन 50, 100, 200, 400 मी. दौड़, लम्बीकूद, कबड्डी और खो- खो प्रतियोगिताओं की टीम में हुआ। इस अवसर पर समन्वयक सन्तूदास ने खेल आयोजन का शुभारंभ किया जिसमें जगदीश रावत, अनिल कुमार, विनीता देवरानी, कांता वर्मा, अनिल कोटनाला, सुषमा कंडवाल, पूनम, अखिलेश आदि शिक्षकों ने निर्णायक की भूमिका में खेल आयोजन संपादित किया।