✍️मीरा डोगरा,टिहरी गढ़वाल।
दुःखद खबर टिहरी जनपद के नागणी से है जहां पर आज सुबह लगभग 10:50am को NH खाडी- चंबा के पास नागणी के समीप बस सड़क पर पलट गयी जिसमे 2 की सवारियों की मौके पर मौत हो गई। बस में टोटल सवारी 18-20 बैठी हुई थी। बस में 12-13 लोग घायल बताये जा रहे हैं 2 पुरुष मृतकों को निज़ी वाहन से जिला अस्पताल बौराडी लाया गया है। बस चंबा से ऋषिकेश की ओर जा रही थी। और 108 चंबा द्वारा 1 घायल को खाडी हॉस्पिटल ले जाया गया है।
सभी घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद खाडी/नरेंद्रनगर हॉस्पिटल ले जाया गया है।