✍️वाचस्पति रयाल,नरेंद्रनगर।
सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के उद्देश्य से, जिला बाल कल्याण समिति टिहरी के द्वारा राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज नरेंद्र नगर में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया,
बाल कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष ऋषि कंडवाल एवं सदस्य राजेंद्र सिंह गुसाईं ने छात्र-छात्राओं को नशा, बाल श्रम,भिक्षा व बाल विवाह से समाज में पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया, इन दुष्परिणामों से कैसे बचा जाए, इसके लिए रोकथाम के बारे में जागरूक किया।
साथ ही चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 सहित अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारियां बच्चों को दी गई,
इस मौके पर पीटीए के अध्यक्ष धूम सिंह रावत,प्रधानाचार्य डीएस गौतम कॉलेज स्टाफ तथा अन्य लोग भी शामिल थे।