✍️ मनमोहन भट्ट, उत्तरकाशी।
खबर उत्तरकाशी से है जहां डुंडा प्रखंड के अन्तर्गत खुरमोला -नवांगांव मोटर मार्ग पर लोकल बस संचालित करने के लिए संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति उत्तरकाशी के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह कैन्तुरा को नवागांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एवं समाजसेवी सौरभ रमोला ने मंगलवार को ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति उत्तरकाशी को दिए गए ज्ञापन में उक्त मोटर मार्ग पर जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से नियमित बस संचालित करने की मांग करते हुए उल्लेख किया कि खुरमोला -नवांगांव मोटर से सात गांवों का सम्पर्क है और लोगों के लिए उक्त मोटर मार्ग पर आवागमन करने के लिए कोई भी बस सेवा नहीं है जिसमें उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जनहित को देखते हुए संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति से उक्त मोटर मार्ग पर जल्द बस सेवा शुरू करने की मांग की।
इस दौरान समाजसेवी सौरभ रमोला, वरिष्ठ पत्रकार मनमोहन भट्ट, निगेश रमोला, विनोद चौहान, भूपेन्द्र रावत व मस्तराम जगूडी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।