
बेटे ने पिता की निर्मम हत्या की।
भवाली/नैनीताल।
भवाली के नगरी गांव निवासी सचिन सदाशंकर (32 वर्ष) ने अपने पिता, राजकुमार सदाशंकर (75 वर्ष), की डंडे से पिटाई कर जान ले ली।
वारदात के समय घर में सिर्फ दोनों मौजूद थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।