
सैनिक पर्वतीय जन कल्याण समिति एवं स्वाभिमान मोर्चा द्वारा पछवादून में शिक्षक दिवस पर आयोजित किया कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम
————–++———–
पूर्व सैनिक पर्वतीय जन कल्याण समिति पछवादून द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के पछवादून अध्यक्ष श्री निरंजन चौहान के आवास पर एक विशेष कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के होनहार एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों को उनके भविष्य और कैरियर निर्माण में सही मार्गदर्शन देना था। विशेष रूप से कक्षा 10वीं, 12वीं और स्नातक स्तर के छात्र-छात्राओं ने इसमें निशुल्क भाग लिया।
कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को तीनों सेनाओं (Army, Navy, Air Force) में कैरियर बनाने के अवसरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही SSB (Services Selection Board) की तैयारी, शारीरिक परीक्षा, मेडिकल टेस्ट एवं इंटरव्यू से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी साझा की गईं।
कार्यक्रम की मेज़बानी करते हुए श्री निरंजन चौहान ने कहा कि यह कार्यक्रम निश्चित रूप से क्षेत्रीय छात्रों के लिए दिशा तय करने में सहायक सिद्ध होगा। हमारी कोशिश है कि आने वाले समय में भी इस तरह की कार्यशालाएँ आयोजित कर, युवाओं को सुनहरे अवसरों से जोड़ा जाए।
आज लगभग 100 से अधिक विद्यार्थियों ने इस कार्यशाला में भाग लेकर अपनी जिज्ञासा जाहिर की जिन सैन्य अधिकारियों द्वारा बच्चों को संबोधित किया गया कर्नल जे.एस नेगी, कर्नल कैलाश देवरानी, कर्नल एम एस वाल्दिया ,मेजर ललित, सरदार भूपेंद्र नेगी और सूबेदार जितेंद्र कार्यक्रम आयोजित करने के लिए पूर्व सैनिक पर्वतीय जन कल्याण समिति पछवादून तथा उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा का धन्यवाद किया। समिति के उपस्थित सदस्यों में सचिव सूर्य बहादुर राना, उप सचिव भगवान आ, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, राम रतन नेगी, धनंजय बिष्ट, भागवत सिंह, तारा सिंह आदि शामिल रहे