
उक्रांद (Self Defence) के अधिकार के तहत ग्रामीणों को देगा हिंसक जानवरों को स्वयं गोली मारने का अधिकार..
ब्यूरो रिपोर्ट कोबरा
मशालें जलाकर ढाईज्यूली पट्टी में सक्रिय जिद्दी भालू काबू नहीं आयेगा।वन विभाग को दर्जनों गाय,भैंसों,बैलों आदि के इस हत्यारे इस भालू का आतंक,जल्दी से जल्दी गोली मारकर समाप्त कर देना चाहिये,अपरिहार्य परिस्थितियों में गोली मारने के आदेश जारी करने से काम नहीं चलेगा।ये भालू इस क्षेत्र में हर रात ये एक-दो, गाय/बैल/भैंस आदि को बेमौत मार रहा है।गुरुवार की रात ये फिर श्रीनगर विधानसभा के थलीसैंण ब्लॉक की ढाईज्यूली पट्टी की ग्राम सभा कुचौली में घुसा और इसने दो घरों/गौशालाओं पर हमला किया,पहले इसने बचन सिंह नेगी उर्फ लाला जी के घर में हमला किया,जहां दो बच्चे सोये हुये थे,शुक्र है कि इसने बच्चों पर हमला नहीं किया!जिनके शोर मचाने पर भालू वहां से दरवाजा तोडकर भाग गया,उसके बाद यह पूर्व प्रधान श्याम सिंह रावत जी की गौशाला में घुसा और इसने एक गाय को बेमौत मार डाला है।उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय उपाध्यक्ष आशुतोष नेगी का कहना है कि अगर राज्य में उक्रांद की सरकार सत्तासीन होगी,तो हम न केवल मानव के लिये बड़ी मुसीबत बन चुके,वन्य जीवों से सुरक्षा हेतु,वन कानूनों में आवश्यक संशोधन करवाएंगे अथवा इन कानूनों में संशोधन हेतु कानूनी लड़ाई लड़ेंगे।वरन आवश्यकता पड़ने पर ग्रामीणों को (Self Defence) के अधिकार के तहत,मानव के लिये बड़ी मुसीबत बन चुके,हिंसक जानवरों/खेती को नुकसान पहुंचा रहे,वन्य जीवों को कानूनी प्रक्रिया के तहत ख़ुद ही गोली मारने का अधिकार भी देंगे।