✍️उत्तम सिंह मन्द्रवाल,छिद्दरवाला।
तीन पानी फ्लाईओवर के समीप हाईवे किनारे मंगलवार को वन कर्मियों ने सफाई अभियान चलाया। यहां हाईवे के पास जंगल होने के कारण अक्सर लोग कूड़ा-कचरा फेंक देते हैं, जिससे क्षेत्र गंदगी और प्रदूषण का शिकार हो रहा था।
इस मौके पर बड़कोट रेंज के छिद्दरवाला क्षेत्र के गोला तप्पड़ बीट अधिकारी कपिल शर्मा ने बताया कि प्रत्येक माह हर बीट क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया जाता है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ विभाग की ही नहीं बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह पर्यावरण और जंगलों को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें।
वन कर्मियों ने आमजन से अपील की कि जंगलों में कूड़ा-कचरा न फेंकें और स्वच्छता बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाएं।