✍️उत्तम सिंह मन्द्रवाल,ऋषिकेश।
ग्राम सभा असेना टिहरी विस्थापित पशुलोक, जो हाल ही में पंचायत चुनाव में ग्राम सभा के रूप में शामिल किया गया है, लंबे समय से गंभीर समस्या से जूझ रहा है। यह क्षेत्र पूर्व में न तो किसी ग्राम सभा का हिस्सा था और न ही नगरपालिका का, जिस कारण यहां सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप रही।
सबसे बड़ी समस्या है लक्कड़ घाट से कृष्ण नगर कॉलोनी जाने वाली सड़क के किनारे जमा कूड़े का ढेर। स्थानीय निवासियों के अनुसार, यह कूड़ा आसपास के क्षेत्रों जैसे कृष्ण नगर कॉलोनी, खदरी ग्राम सभा, लक्कड़ घाट और विस्थापित कॉलोनी के लोगों द्वारा डाला जाता है। इतना ही नहीं, राहगीर, वाहन चालक और घूमने आने वाले लोग भी मौका पाकर यहां कूड़ा फेंक जाते हैं।
स्थानीय ग्रामीण पवन लिगवाल का कहना है कि पिछले सात–आठ सालों से यह समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। पहले भी मीडिया के माध्यम से इस मुद्दे को उठाया गया था, जिसके बाद अस्थायी सफाई करवाई गई थी, परंतु समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो पाया।
अब जबकि क्षेत्र को ग्राम सभा का दर्जा मिल चुका है, लोगों की अपेक्षा है कि जनप्रतिनिधि इस गंभीर समस्या पर शीघ्र संज्ञान लें और स्थायी समाधान निकालें।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि इस पर अब ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले समय में यह समस्या और विकराल रूप धारण कर सकती है। इसलिए तत्काल सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि क्षेत्र के लोगों को गंदगी और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से निजात मिल सके।