✍️उत्तम सिंह मन्द्रवाल,पौड़ी गढ़वाल।
यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के विकासखण्ड द्वारिखाल अंतर्गत ग्राम पंचायत नेरूल, पोस्ट सिलोगी के लोग आज भी सड़क सुविधा से वंचित हैं। हालात इतने दयनीय हैं कि गांव में बीमार व्यक्ति को सड़क तक पहुंचाने के लिए ग्रामीणों को कंधों पर लादकर लाना पड़ता है।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क मार्ग तक पहुंचने के लिए करीब 110 किमी की खड़ी चढ़ाई चढ़नी पड़ती है। हाल ही में इस गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें दिख रहा है कि किस तरह लोग मरीज को सड़क तक पहुंचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि वर्षों से शासन-प्रशासन से गुहार लगाने के बावजूद गांव तक सड़क नहीं पहुंची। ग्रामीणों ने सरकार से जल्द से जल्द सड़क सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है, ताकि इस तरह की परेशानियों से उन्हें निजात मिल सके।