✍️पवन रावत,भवाली/नैनीताल।
भवाली क्षेत्र की छात्रा सपना आर्या ने UGC-NET परीक्षा में सफलता प्राप्त कर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम गर्व से ऊँचा कर दिया है।
सपना आर्या, पुत्री अर्जुन राम आर्या,निवासी दुगई स्टेट, भवाली ने यह प्रतिष्ठित परीक्षा समाजशास्त्र (Sociology) विषय से उत्तीर्ण की है। वह अब असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की दिशा में अग्रसर हैं और कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल से पीएचडी कर रही हैं।
सपना की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (GGIC), भवाली से हुई, और इसके बाद उन्होंने कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल से ही स्नातक (Graduation) की पढ़ाई पूरी की।
सपना की इस उपलब्धि से न केवल उनके विद्यालय और परिजनों को गर्व हुआ है, बल्कि भवाली के युवाओं के लिए यह एक प्रेरणास्रोत बन गई हैं। क्षेत्र में सपना को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।