✍️सुभाष पिमोली थराली।
विकासखंड थराली के दूरस्थ क्षेत्रों
के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है 24 जुलाई को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत प्रथम चरण की मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए दूरस्थ क्षेत्र के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है नोडल अधिकारी नितिन धानिया, नरेश चंदोला ने बताया क्षेत्र मे हो रही बारिश के कारण दूरस्थ क्षेत्र कोलपुडी, डूंगरी, बुरसोल,बुँगा एक, बुँगा 2, राजकीय इंटर कॉलेज मैन,रतगांव,प्राथमिक विद्यालय रतगाँव,चंपाखाल, आलीधार के लिए कुल 11 पोलिंग पार्टीयो को रवाना कर दिया गया है पार्टीयो की की सुरक्षा को देखते हुए दल के साथ पुलिस के जवानों तथा एनडीआरफ के जवानों की तैनाती भी की गई है।




