
डी.वी.टो. पब्लिक स्कूल भवाली में एनडीआरएफ ने दिया आपदा से निपटने का प्रशिक्षण
भवाली/नैनीताल |पवन रावत,
भवाली स्थित डी.वी.टो. पब्लिक स्कूल में शनिवार को एक महत्वपूर्ण आपदा प्रबंधन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन 15वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF), गदरपुर द्वारा किया गया। यह प्रशिक्षण स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम के अंतर्गत संचालित हुआ, जिसमें निरीक्षक तिरेपन रावत के नेतृत्व में एनडीआरएफ की टीम ने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को आपदा के समय अपनाए जाने वाले जरूरी उपायों की जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन कमांडेंट सुदेश कुमार दराल के निर्देशन में किया गया। इस दौरान NDRF टीम ने लाइव डेमो के माध्यम से बताया कि:
हार्ट अटैक की स्थिति में CPR कैसे दें , गले में कुछ अटकने पर FBAO तकनीक का प्रयोग, भूकंप के समय “क्या करें और क्या न करें” , बाढ़ की स्थिति में इंप्रोवाइज्ड फ्लोटिंग डिवाइस कैसे बनाएं , आग लगने पर फायर एक्सटिंग्युशर का सही उपयोग , साँप के काटने पर क्या करें , रोप रेस्क्यू तकनीक से किसी को सुरक्षित स्थान तक कैसे पहुँचाया जाए साथ ही बिरसा मुंडा के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील भी की गई
कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया। बच्चों ने टीम से सवाल पूछे और विभिन्न डेमो में भाग भी लिया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा सिस्टर टेरेसा, प्राचार्या सिस्टर लेसी एके, समस्त विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूली छात्रों को आपात स्थिति में आत्मनिर्भर बनाना और सामाजिक स्तर पर आपदा प्रबंधन की समझ को मजबूत करना रहा।