
बड़ी ख़बर : द्वारीखाल ब्लॉक की क्षेत्र पंचायत 10 कठूर बड़ा से क्षेत्र पंचायत प्रत्याशी श्रीमती उषा बडोला का नाम दो जगह होने पर लगी आपत्ति
जनपद पौड़ी के द्वारीखाल ब्लॉक की क्षेत्र पंचायत 10 कठूर बड़ा से क्षेत्र पंचायत प्रत्याशी श्रीमती उषा बडोला का नाम नगर पालिका परिषद मुनि की रेती ढालवाला के मतदाता सूची के क्रमांक 384 में दर्ज होने पर उनके विपक्ष में चुनाव लड़ने वाली पिंकी देवी ने आपत्ति दर्ज की है!
आपको बता दें कि
क्षेत्र पंचायत 10 कठूड बडा से पिंकी देवी क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही है उनके साथ श्रीमती उषा बडोला क्षेत्र पंचायत सदस्य की प्रत्याशी है और श्रीमती उषा बडोला पत्नी अनिल बडोला का नाम टिहरी गढ़वाल के नगर पालिका परिषद मुनि की रेती ढालवाला में क्रमांक 384 पर अंकित है जिसमें पिंकी देवी ने की तरफ से आपत्ति दर्ज की गई है पिंकी देवी ने बताया कि दो स्थानों पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम होने पर मुझे आपत्ति है पिंकी देवी ने निर्वाचन अधिकारी पंचायत द्वारीखाल को लिखित शिकायती पत्र देकर श्रीमती उषा बडोला का नामांकन निरस्त किये जाने की मांग की है!
आपको बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कई ऐसे प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं जिनका नाम शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी अंकित है और अब उनके विपक्ष में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी इसमें आपत्ति दर्ज कर रहे हैं!