✍️ मनमोहन भट्ट, उत्तरकाशी।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने हेतु उत्तरकाशी पुलिस लगातार मुस्तैद है, पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी के निकट पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष पुरोला मोहन सिंह कठैत के नेतृत्व में थाना पुरोला पुलिस टीम द्वारा डामटा बैरियर पर चैकिंग के दौरान संदीप राणा नाम पुत्र झाडप सिंह निवासी ग्राम भंकोली, पुरोला उत्तरकाशी उम्र- 26 वर्ष।को वाहन संख्या UK07TE-3353 (इनोवा) से 1 पेटी अंग्रेजी शराब तथा 1 पेटी बीयर की अवैध तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया। युवक के विरुद्ध थाना पुरोला पर आबकारी अधिनिमय की धारा 60/72 में मुकदमा दर्ज किया गया है।