✍️सुभाष पिमोली थराली ।
थराली में आस्था और श्रद्धा का प्रतीक लोकपर्व हरेला धूमधाम से मनाया गया। जगह-जगह फलदार और छायादार पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। वहीं, मंदिरों में भी सुबह से ही पूजा-अर्जना के लिए भक्तों की लम्बी कतार लगी रही।
बुधबार को लोगों ने गणेशपूजन के साथ घरों में आठ दिन पूर्व बोया हरेला काटा और मंदिरों में अर्पित किया। जी रया, जागि रया, यो दिन और यो मास भेंटनै रया, आशीष वचनों के साथ बच्चों को आशीर्वाद दिया। विवाहित महिलाओं ने मायके पहुंचकर भाई व परिवार के अन्य परिजनों को हरेला चढ़ाकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान घरों में विशेष पकवान बनाए गए। बच्चों में पर्व को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला,
हरेला पर्व के अवसर पर तहसील परिसर थराली में उप जिलाधिकारी पंकज भट्ट तहसीलदार अक्षय पंकज राजस्व निरीक्षक जगदीश गैरोला, रोबिट सिद्धिकी आदि ने तहसील परिसर में फलदार पौधे रोपे। इधर राजकीय इंटर कॉलेज ग्वालदम,शिशु मंदिर ग्वालदम में वन विभाग के सहयोग से छात्र-छात्राओं एवं प्रबंध समिति द्वारा अनार,अमरुद, तेज पत्ता, अंगू,कवैराल के पौधों का रोपण किया गया इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकार कपिल कुमार, पूर्व प्रधान हीरा बोरा,प्रधानाचार्य सुरेंद्र तोपाल,गुलाब सिंह रावत,रोहित शर्मा आदि मौजूद रहे।