पछवादून में लव जेहाद के बढ़ते मामले, पुलिस भी कर चुकी कई महिला एवं लड़कियों का बरामद
बीते कुछ समय से लगातार पछवादून क्षेत्र सेलाकुई सहसपुर थाना क्षेत्रों मे कई लव जेहाद के मामले आ रहें है स्थानीय पुलिस द्वारा भी ऐसे मामलों में ततपरता बरती जा रही है
ऐसा ही एक मामला बीते 20 दिसम्बर को श्रवण सिंह निवासी जमुनीपुर थाना सहसपुर द्वारा एक प्रार्थना पत्र अपनी पुत्री टीनू के घर से बिना बताए कहीं चले जाने व अब तक वापस न आने के संबंध में थाना सहसपुर में दिया गया था मामले की गंभीरता को देखते हुए थाने में गुमशुदगी पंजीकृत की गई व थाना अध्यक्ष मुकेश त्यागी द्वारा बच्ची की तलाश हेतु थाने पर टीम गठित कर संभावित स्थानों पर तलाश किया गया जिसके बाद गुमशुदा टीनू को सकुशल बरामद किया गया जिसमें आवश्यक कार्यवाही/ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है
मामले में बजरंग दल नगर अध्यक्ष रमेश ढोंडियाल व जिला संयोजक शेखर बंसल सभी बजरंगियों के साथ नजर बनाये हुए थे व प्रशासन पर दबाव बनाये हुए थे
बता दें कि ज़ब से मुकेश त्यागी थाना अध्यक्ष के रूप में सहसपुर थाने में आये है तब से कुछ और ऐसे मामलों में महिला या लड़कियों को बरामद कर चुके है
महिलाओं वाले मामले में पुलिस की ततपरता प्रशंसा योग्य है




