
उत्तम मंन्द्रवाल ऋषिकेश
दशमेश दरबार साहिब गुरुद्वारा में वीर बाल दिवस के उपलक्ष में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन ऋषिकेश : छिददरवाला मे स्थित दशमेश दरबार साहिब गुरुद्वारा में वीर बाल दिवस के उपलक्ष में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने साहिबजादों के विदेशी आक्रांताओं के आगे ना झुकने का मार्मिक वर्णन प्रस्तुत किया।
वीर बाल दिवस सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के दो छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह की छोटी उम्र में शहादत के लिए याद किया जाता है। मुगल शासकों ने उन्हें तरह तरह के प्रलोभन व यातनाएं दी इसके बावजूद उन्होंने आक्रमणकारियों का डटकर विरोध किया था। इसके लिए उन्हें तरह-तरह की यातनाएं झेलनी पड़ी लेकिन उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी और उनके प्रलोभनों को ठुकराते रहे। ग्रंथी सुखविंदर सिंह ने बताया कि किस तरह मुगल आक्रांताओं ने दोनों साहिबजादों को दीवारों मैं चिनवा दिया था। लेकिन उन्होंने अपने धर्म और देश के लिए उनके आगे झुकने से इनकार कर दिया था। उन्होंने साहिबजादों की वीर गाथा को स्कूली पाठ्यक्रम में जोड़ने का आवाहन किया जिससे आने वाली पीढ़ी को उनके योगदान के बारे में पता चल सके। इस मौके पर ग्रंथी जोगिंदर सिंह, प्रबंधक जागीर सिंह, गुरदीप सिंह, महेंद्र सिंह रागी जत्था, विमला नैथानी, देवेंद्र नेगी, बलराज सिंह, बलविंदर सिंह लाला, हरीश कक्कड़, शोबन सिंह कैन्तुरा, दीपक थापा, घनश्याम सैनी,मोहित कक्कड ,कपिल कक्कड,समां पवार, अनीता राणा आदि मौजूद रहे।