रिपोर्ट- सुभाष पिमोली थराली।
वांरटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत मगलबार को थाना थराली पुलिस ने माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट चमोली द्वारा वाद संख्या 148/25, धारा-342/376/511 IPC व 3/18 पोक्सो एक्ट में जारी गैर जमानती वारंट से सम्बन्धित अभियुक्त/वांरटी जानकी प्रसाद पुत्र स्व0 धर्म दत्त कुनियाल निवासी ग्राम उलग्रा को गिरफ्तार किया गया। जिसे माननीय न्यालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम उ0नि0 सतेन्द्र बुटोला,कानि0 प्रफुल मौजूद रहे।