
कासरो के निकट जंगल मे भटक गया गुजरात से आया बुजर्ग तीर्थयात्री ,ग्रामीणो ने की मदद
ऋषिकेश : गुजरात से आये एक बुर्जग तीर्थयात्री कासरो स्टेशन उतर वहा स्थित जंगल मे भटक गये |सौग नदी के पास चारा पत्ती लेने गये साहबनगर रायवाला क्षेत्र के ग्रामीणो ने नदी के दूसरी तरफ जंगल के पास बुजर्ग को भटकते देखा |ग्रामीणों को देखकर बुजर्ग ने मदद की गुहार लगायी |जिसके बाद ग्रामीण अम्बर गुरूँग, रन बहादुर,आकाश खत्री,राजा भण्डारी बुजर्ग तक पहुचे |बुजर्ग को कन्धे मे बैठाकर सौग नदी पार कराकर उन्हे किनारे तक पहुंचाया |रायवाला कोतवाल बीएल भारती ने बताया बुजर्ग व्यक्ति की पहचान के प्रयास किये जा रहे है | इस बारे मे सूचना प्रसारित की गयी है |बुजर्ग यात्री है मगर वह हिन्दी भाषा नहीं समझ पा रॢहे है |