रिपोर्ट- सुभाष पिमोली थराली।
उत्तराखंड के प्रथम अशोक चक्र विजेता शहीद भवानी दत्त जोशी की स्मृति में हर वर्ष लगने वाले शोर्य महोत्सव “शहीद मेले” को भव्य एवं दिव्या बनाने के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। मेला कमेटी के संयोजक प्रधानाचार्य दिग्पाल सिंह गडिया ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीद मेला 6 जून 2025 से 8 जून 2025 तक शहीद भवानी दत्त स्मारक इंटर कॉलेज चेपडो के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। वही मेला अध्यक्ष वीरू जोशी मेला संरक्षक कर्नल ईश्वर फर्शवान ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर मेले के उद्घाटन हेतु आमंत्रित किया ओर मुख्यमंत्री ने मेले में शिरकत हेतु पूर्ण रूप से आश्वस्त किया है एवं मेले के सफल आयोजन हेतु हर संभव सहयोग का आश्वासन मेला कमेटी को दिया है जिला विकास अधिकारी चमोली ने सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों एवं खंड विकास अधिकारी थराली को पत्र जारी कर मेले में 6 जून से 8 जून 2025 तक पूर्ण सहयोग करने सहित अनिवार्य रूप से विभागीय स्टॉल लगाने के निर्देश जारी किए हैं वही मेले में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्षेत्र के शहीद परिवारों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों सहित क्षेत्र के विशिष्ट जनों राज्य एवं राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त व्यक्तियों खिलाड़ियों महिला मंगल दलो सामाजिक कार्यकर्ताओं आदि को सम्मानित किया जाएगा।
मेले को सैन्य स्वरूप देने हेतु गढ़वाल राइफल रेजीमेंटल सेंटर लैंसडाउन गढ़वाल स्काउट एवं 9th गढ़वाल द्वारा शहीद स्मारक पर रीत चढ़ाने के साथ ही सैन्य बैंड की धुन बजाई जाएगी गढ़वाल राइफल द्वारा कैंटीन सुविधा एवं मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम-
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन मेले में 6 जून से 8 जून तक प्रतिदिन प्रात 10:00 बजे से रात 10:00 बजे तक होगा जिसमें विभिन्न विद्यालयो के छात्र-छात्राओं सहित विकासखंड थराली देवाल की महिला मंगल दलों के कार्यक्रम आयोजित होंगे। लोक कलाकारों में हेमा नेगी करासी, गजेंद्र राणा,सौरभ मैठानी,मृणाल रतूड़ी,अंजलि खरे ,माया उपाध्याय ,इंडियन आइडल के विकास भारद्वाज की प्रस्तुति प्रमुख रहेगी। तथा मेला कमेटी के अध्यक्ष वीरू जोशी, संरक्षक कर्नल फर्शवाण,व्यवस्थापक जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी,सचिव एडवोकेट देवेंद्र रावत,संयोजक दिग्पाल सिंह गडिया, सांस्कृतिक सचिव भरत शाह सहित स्थानीय ग्रामीण मेले की तैयारी में जुटे हैं।