खैनोली गांव में धूमधाम से मनाया गया बैशाखी का पर्व,सुभाष पिमोली, चमोली।
घाटी मे मेलो की श्रखला मे तीसरे दिन बैशाखी का पर्व नारायणबगड़ के खैनोली गांव में बडे़ धूमधाम से मनाया गया,जहां पर भव्य मेलें का आयोजन किया गया ।
इस अवसर खैनोली गांव में देव डोलियों व देव निशानों को ग्रामीण मेला स्थल पर पहुंचे,जहां पर श्रद्धालुओं द्वारा पूजा- अर्चना कर भेंट चढ़ाकर मनौतियां मॉंगी,इसी के साथ पिण्डर घाटी के अलग-अलग क्षेत्रों से मेलों का आगाज जारी है ।
विकासखड़ नारायणबगड़ के खैनोली में बैशाखी के अवसर पर आयोजित नारायण देवता मेले में नारायण देवता, मां भगवती, मां काली, मां भगवती की डोली/निशानें पहुंची, जहां पर वे मेले में पहुंच कर देव नृत्य कर अपने निर्धारित पूजा स्थान पर पहुंचे, जहां पर श्रद्धालुओं द्वारा पूजा-अर्चना कर मनौतियां मांगी,मेले में भारी संख्या मेें श्रद्धालुओं ने पहुंचकर खरीददारी की, वहीं इसी के साथ क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में मेलों का आगाज भी शुरू हो गया।
जिसमें 17 अप्रैल को असेड़ व कौब तथा 18 अप्रैल को हंसकोटी व मलियाल में मेलों का आयोजन होगा।
इस अवसर पर पुजारी दामोदर प्रसाद गोड, पूर्व प्रधान त्रिलोक सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता देवराज रावत, सरपंच सुरेंद्र सिंह, गब्बर सिंह छेत्री, चेत सिंह पुजारी, प्रधान सरिता देवी, लक्ष्मी भंडारी क्षेत्र पंचायत सदस्य, धर्मवीर सिंह भगवान नारायण के पश्वा, भागीरथी रावत जिला पंचायत सदस्य, सुबेदार मेजर कुंवर सिंह रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य आशा रावत, जिला महामंत्री कांग्रेस संदीप कुमार पटवाल, सामाजिक कार्यकर्ता इंद्र सिंह रावत, पुजारी राजेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।