
सतपुली से दुःखद खबर :- बठखोलू पुल के नीचे नदी में नहाने गए ग्राम गैड़गढ़ कांडाखाल के युवक की डूबने से हुई मौत
मामला बठखोलू पुल (निकट सतपुली) के नीचे नयार नदी का हैं जिसमे आज नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई
युवक की पहचान संजय सिंह नेगी पुत्र वीर सिंह नेगी ग्राम गैड़गढ़ कांडाखाल कोड़िया के रूप में हुई हैं युवक अपनी बहन के घर आया था
मौके पर sdrf और राजस्व पुलिस सतपुली पुलिस और स्थानीय द्वारा रेसक्यू किया गया लेकिन युवक की मौत हो चुकी थी