✍️ मनमोहन भट्ट, ब्रह्मखाल/उत्तरकाशी।
उत्तरकाशी जनपद के न्याय पंचायत गेंवला–ब्रह्मखाल ने खेल महाकुंभ के समापन पर ऐसा प्रदर्शन किया कि पूरा जनपद देखता रह गया। 11 न्याय पंचायतों की कड़ी प्रतिस्पर्धा को पछाड़ते हुए गेंवला–ब्रह्मखाल ने 80 अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल कर चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
ट्रॉफी जीतते ही ब्रह्मखाल जश्न में डूब गया। ढोल–नगाड़ों, तालियों और नारों के बीच खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाया। स्थानीय जनता ने इस ऐतिहासिक जीत को क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण बताया और शिक्षकों व प्रतिभागी छात्र–छात्राओं पर फूलों की वर्षा जैसी बधाइयाँ दीं।
कबड्डी से लेकर एथलेटिक्स तक गेंवला–ब्रह्मखाल के खिलाड़ियों का दबदबा साफ नजर आया।
कबड्डी अंडर–19 बालक वर्ग में अंशुल भण्डारी, हेमंत डोभाल और सुजल सिलवाल ने विरोधी टीमों को कड़ी चुनौती दी, वहीं बालिका वर्ग में अदिति राणा, स्नेहा, अदिति उनियाल, आकृति और दिया ने दमदार खेल दिखाया।
भाला फेंक में नितिन रावत, चक्का व गोला फेंक में कंचन नेगी तथा ऊँची कूद में सुजल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर टीम को निर्णायक बढ़त दिलाई।
समापन समारोह में प्रकाश भण्डारी, रविन्द्र शाह, विनोद भंडारी, मुकुल नेगी, धरती चंद रमोला सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने खिलाड़ियों के जज़्बे और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि यह जीत आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनेगी।
गेंवला–ब्रह्मखाल की यह ऐतिहासिक सफलता साफ संदेश देती है—
“जब जुनून, मेहनत और टीम भावना साथ हों, तो जीत तय होती है।”




