✍️ मनमोहन भट्ट, ब्रह्मखाल/उत्तरकाशी।
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी पहल “जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार” अभियान के तहत शुक्रवार को उत्तरकाशी जनपद के विकासखंड डुंडा की न्याय पंचायत गेवला भंडारस्यू में आयोजित जन सेवा शिविर में भारी जनसमूह उमड़ पड़ा। इंटर कॉलेज गेवला में आयोजित इस शिविर में 1800 से अधिक ग्रामीणों ने भाग लेकर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों एवं जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के मार्गदर्शन में आयोजित शिविर में दर्जा राज्यमंत्री गीता राम गौड़ की उपस्थिति एवं उपजिलाधिकारी देवानंद शर्मा की अध्यक्षता में आमजन की समस्याओं की सुनवाई की गई। विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने मौके पर ही समस्याओं का समाधान कर सरकार की संवेदनशील एवं जवाबदेह कार्यशैली को साकार किया।
शिविर में कुल 117 लिखित शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 68 शिकायतों का त्वरित निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष जटिल मामलों पर संबंधित विभागों को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
पेयजल, सड़क और स्ट्रीट लाइट की समस्याओं पर त्वरित निर्देश
पनोथ क्षेत्र में जल जीवन मिशन से संबंधित पेयजल व अलाइनमेंट की शिकायत पर पेयजल निगम को एक सप्ताह के भीतर समाधान के निर्देश दिए गए। ब्रह्मखाल क्षेत्र में सड़क किनारे स्ट्रीट लाइट की समस्या पर विद्युत विभाग व जिला पंचायत को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।
वहीं पीएमजीएसवाई के अंतर्गत डांग से मसोल मार्ग के क्षतिग्रस्त पैच पर लोनिवि को तत्काल जेसीबी लगाकर मार्ग बहाली के निर्देश दिए गए।
सैकड़ों लोग हुए योजनाओं से लाभान्वित
शिविर में राजस्व विभाग से 40, ग्राम्य विकास से 33, पंचायतीराज से 56 एवं उद्यान विभाग से 20 लोग लाभान्वित हुए। समाज कल्याण विभाग द्वारा 10 वृद्धा, 2 विधवा एवं 4 दिव्यांग पेंशन प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
महिला एवं बाल कल्याण विभाग ने 3 महालक्ष्मी किट वितरित कर 13 महिलाओं को योजनाओं की जानकारी दी। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से 25, सहकारिता विभाग से 5 लोग लाभान्वित हुए।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 116 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां वितरित की गईं, जबकि आयुष विभाग ने 13 लोगों का परीक्षण किया। मत्स्य, डेयरी एवं पशुपालन विभाग ने 26 लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। बैंकिंग सेक्टर द्वारा 48 लोगों को ऋण, बीमा एवं बचत योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप मटुडा एवं गणेश भंडारी द्वारा किया गया।
शिविर में प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, पूर्व विधायक केदार सिंह रावत, ब्लॉक प्रमुख राजदीप परमार, पूर्व ब्लॉक प्रमुख शैलेन्द्र कोहली, मंडल अध्यक्ष आलेंद्र भंडारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनवीर भंडारी, प्रधान संगठन अध्यक्ष कृपाल सिंह, जिला पंचायत सदस्य बुद्धि सिंह राणा, मदन बिजल्वाण, ग्राम प्रधान गेवला गिरिराज रावत सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।




