✍️ मनमोहन भट्ट, ब्रह्मखाल/उत्तरकाशी।
जनपद उत्तरकाशी के डुंडा ब्लॉक अंतर्गत न्याय पंचायत गेवला में शुक्रवार को “जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार” अभियान के तहत आयोजित बहुउद्देशीय शिविर ग्रामीणों के लिए आर्थिक सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता का मजबूत मंच बनकर सामने आया। उन्नति सीएलएफ ब्रह्मखाल द्वारा आयोजित शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों को मौके पर ही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।
शिविर के दौरान
200 लाभार्थियों को शेयर धन प्रमाण पत्र,
₹3 लाख की सीसीएल राशि का आजीविका हेतु तत्काल डिस्पर्समेंट,
₹5 लाख सीआईएफ राशि हेतु मांग प्रस्ताव,
15 अति निर्धन महिलाओं का चयन,
6 समूहों को चेक बुक,
30 सदस्यों का बीमा कवरेज,
मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना के अंतर्गत 12 MSME का पंजीकरण,
FSSAI से जुड़े दस्तावेजों का संकलन तथा
2 व्यक्तिगत उद्यमियों का चयन कर सरकार की योजनाओं को कागज से ज़मीन तक उतारा गया।
शिविर में IPRP सरोज रमोला, व्यापार प्रोत्साहन कैडर कुसुमलता नेगी, ग्रुप प्रमोटर कविता अवस्थी व जमुना नौटियाल, बैंक सखी सबिता रमोला, नीलम रमोला, आंचल रावत, प्रीति रावत सहित उन्नति सीएलएफ की पूरी टीम सक्रिय रही।
साथ ही 40 वीओ के पदाधिकारी व सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
शिविर ने यह साफ संदेश दिया कि सरकार अब दफ्तरों तक सीमित नहीं, बल्कि सीधे गांव, गरीब और जरूरतमंद के द्वार तक पहुँच रही है। ग्रामीणों ने शिविर को आजिविका, विश्वास और विकास का सशक्त माध्यम बताया।




