✍️ सुभाष पिमोली थराली।
राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में समान नागरिक संहिता एक कदम समानता विषय को लेकर छात्र-छात्राओं की निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
निबंध प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए विद्यालय के प्राचार्य प्रो.सेराज मोहम्मद ने कहा कि उत्तराखंड भारत का पहला ऐसा राज्य है जिसमें समान नागरिक संहिता लागू की है। यह भारतीय संविधान की भावना के अनुरूप एक ऐतिहासिक महत्व का कदम है।निबंध प्रतियोगिता में अनमोल जोशी ने प्रथम, शिखा जोशी ने द्वितीय और दीपा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक डॉ. ललित जोशी सहित निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ शंकर राम, मोहित उप्रेती आदि मौजूद थे।




