अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले को लेकर फेसबुक पर पोस्ट करते हुए भाजपा नेता अजेंद्र अजय ने लिखा मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।
जिन नेताओं पर आरोप लगे है उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए- अजेंद्र अजय
देहरादून-29 दिसम्बर 2025
अंकिता भंडारी मर्डर मिस्ट्री लगातार तूल पकड़ते जा रही है। विपक्ष जहां सीबीआई जांच की मांग कर रहा है। वहीं अब बीजेपी के भीतर से भी सीबीआई जांच के स्वर उठने शुरू हो गए हैं। बीजेपी के नेता और बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष रहे अजेंद्र अजय की सोशल मीडिया पोस्ट ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है.फेसबुक पोस्ट करते हुए अजेंद्र अजय ने लिखा कि मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए, और जिन नेताओं पर आरोप लगे है उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, साथ ही प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को भी नसीहत देते हुए कहा कि हर मामले में बोलना ठीक नहीं है, इसके लिए प्रवक्ताओं को तैनात किया गया है।मामले पर कांग्रेस ने बीजेपी नेता अजेंद्र अजय की तारीफ की है। वहीं भाजपा ने भी अपनी सफाई दी है।




