✍️ सुभाष पिमोली, थराली।
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज तलवाड़ी मे ग्राम प्रधान दीपा फर्शवाण के नेतृत्व में महिला मंगल दल गुडम स्टेट की महिला मगल दल द्वारा साफ सफाई अभियान चला कर होस्टिंल, स्टाफ कलोनी, विद्यालय परिसर तथा पैदल रास्तो की साफ सफाई कर झाड़ियां का कटान किया गया। गौरतलब है कि भालू तथा गुलदार के द्वारा लगातार हमले से आमजन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं वही अभिभावक अपने नोनीहालों को विद्यालय भेजने के लिए कतरा रहे हैं
जिस कारण महिला मंगल दल गुडम स्टेट द्वारा विद्यालय परिसर तथा रास्तों तथा विद्यालय के आसपास की घनी झाड़ियो जहां जंगली जानवरों के छिपने का अंदेशा है उनका कटान कर साफ सफाई अभियान चलाया गया विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य एन.बी. देवराड़ी ने ग्राम पंचायत इस सहयोग के लिए ग्राम प्रधान दीपा फर्शवाण तथा महिला मंगल दल गुडम का आभार जताया इस मौके पर महिला मंगल दल अध्यक्ष सोनी बोरा, शांति फर्शवाण, तारा फर्शवाण,संगीता बिष्ट, सहित सभी महिला मंगल दल की महिलाएं मौजूद रही।




