✍️ सुभाष पिमोली थराली।
नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता रावत ने उप जिलाधिकारी थराली पंकज भट्ट को ज्ञापन सौंप कर ज्योर्तिमठ की तर्ज पर आपदा प्रभावित क्षेत्र थराली को विस्थापित करने की मांग की है। 11 सूत्रीय मागो का ज्ञापन सौंप कर कहा कि एक सप्ताह के अंदर मांगें पूरी न होने पर समस्त क्षेत्रवासी, जनप्रतिनिधि, व्यापार मंडल और समाज सेवी तहसील परिसर में क्रमिक आंदोलन शुरू करेंगे। ज्ञापन मे कहा 22 अगस्त 2025 को थराली क्षेत्र में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के कारण नगर क्षेत्र में भारी जनधन की हानि हुई जिससे व्यक्तिगत संपत्तियों में कई आवासीय भवन किरायेदारों एवं दुकानदारों का सामान आदि क्षतिग्रस्त हो गया था साथ ही सरकारी परिसंपत्तियों में सार्वजनिक शौचालय, सार्वजनिक मार्ग, पुलिया,नालियां,वाहन, पार्किंग,नगर पंचायत भवन एवं सुरक्षा दीवारें, लाईटे, क्षतिग्रस्त हुई और आपदा के चार माह पश्चात भी पुनर्निर्माण कार्य शुरू न होने पर नाराजगी जताई। और कहां आपदा के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सुरक्षा की दृष्टि से जिला पंचायत भवन थराली में स्थानांतरित किया गया जिसे वर्तमान तक स्थाई रूप से संचालित किया जा रहा है उक्त भवन में उचित स्वास्थ्य व्यवस्था एवं परीक्षण हेतु उपकरण आदि न होने के कारण विकासखंड थराली तथा देवाल के मरीज को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है जिस कारण उन्हें कर्णप्रयाग या बागेश्वर जाना पड़ा है उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र को मुख्य भवन में संचालित करने की मांग की वही नगर क्षेत्र में पुनर्निर्माण से संबंधित कोई भी कार्य न होने पर नाराजगी जताई,
थराली आपदा प्रभावित क्षेत्र को ज्योर्तिमठ की तर्ज पर विस्थापन करने और नुकसान के आधार पर उचित सहायता प्रदान करने की मांग की है। उन्होंने प्रभावित दुकानदारों एवं आवासों में नुकसान हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने आपदा प्रभावित नगर पंचायत क्षेत्र को विशेष आर्थिक पैकेज प्रदान करने और संभावित आपदा को देखते हुए पिंडर नदी में प्राणमती, घागली, सिपाही और सुनगाड़ गधेरे से आए मलबे व मुख्य बाजार के समीप के मलबे का निस्तारण, सुरक्षात्मक कार्य करने थराली- कुराड -पार्था मोटर मार्ग से राडीबगड़ तोक मे हो रही क्षति में सुरक्षा कार्य, करने आगामी नंदा राजजात यात्रा को मध्य नजर रखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र अंतर्गत आपदा से क्षतिग्रस्त यात्रा मार्ग एवं पुलिया,पथ प्रकाश शौचालय एवं सौंदर्यकरण का कार्य करने की मांग की है। ज्ञापन मे कनिष्ट प्रमुख राजेश चौहान,पार्षद मोहन पंत, दिवाकर नेगी सहित सैकड़ो ग्रामीणों की हस्ताक्षर हैं।




