स्थान। नैनीताल
कूटा के पाँचवी बार बने डॉ0 ललित तिवारी अध्यक्ष, महासचिव बने डॉ0 युगल जोशी
रिपोर्ट।ललित जोशी
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल कुमाऊं यूनिवर्सिटी शिक्षक संघ कूटा के चुनाव संपन्न हुए ।
चुनाव अधिकारी जगदीश पपने ने चुनाव सम्पन्न कराए ।
कूटा संविधान के अनुसार दिसंबर माह में चुनाव कराए जाते है तथा कार्यकारिणी का कार्यकाल तीन वर्ष निर्धारित है । 2025 से 2028 तक कार्यकारिणी के संपन्न हुए चुनाव में सभी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए ।
चुनाव अधिकारी जगदीश पपने ने सभी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। डॉ 0 ललित तिवारी पांचवीं बार अध्यक्ष निर्वाचित हुए ।
डॉ0 दीपक कुमार तीसरी बार उपाध्यक्ष बने । डॉ0 नीलू लोदियाल दूसरी बार उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए । डॉ0 युगल जोशी को महासचिव निर्वाचित हुए तो डॉ संतोष कुमार दूसरी बार संयुक्त सचिव निर्वाचित हुए । 


डॉ शिवांगी चनियाल कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुई । डॉ कुबेर गिनती संयुक्त सचिव निर्वाचित हुए । डॉ0 अनिल बिष्ट ,डॉ0 दीपिका गोस्वामी , डॉ अशोक कुमार संगीत को कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित घोषित किया गया । नव निर्वाचित कूटा ने सभी सदस्यों को आभार व्यक्त किया है । इस दौरान डॉ0 सुषमा टम्टा ,डॉ कपिल खुलबे ,संतोष कुमार ,गोपाल बिष्ट आदि उपस्थित रहे ।




