✍️ मनमोहन भट्ट, चिन्यालीसौड़/उत्तरकाशी।
चिन्यालीसौड़। शहर में बढ़ती गंदगी और अतिक्रमण को रोकने के लिए नगर पालिका ने अब सख्त रूख अपनाना शुरू कर दिया है। लंबे समय से शिकायतों के बावजूद समाधान न होने पर शुक्रवार को पालिका टीम ने वार्ड 7 थान-बडेथी, वार्ड 6 नागनी और वार्ड 2 पीपलमंडी बडेथी हाईवे क्षेत्र में निरीक्षण किया। इस दौरान नाली और सड़क पर बह रहे गंदे पानी की समस्या को गंभीर पाते हुए पालिका ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता और बीआरओ के कमान अधिकारी का चालान काट दिया।
पालिका के अनुसार बीआरओ द्वारा नेशनल हाईवे चौड़ीकरण के समय बनाई गई नालियों की ठीक से निकासी न होने से गंदा पानी सीधे हाईवे पर फैल रहा है, जिससे सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन रहे हैं और शहर की सुंदरता भी प्रभावित हो रही है। इस संबंध में कई बार लिखित और मौखिक रूप से चेतावनी देने के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हुआ।
उधर, नेशनल हाईवे के बीचों-बीच जल संस्थान की टूटी पाइपलाइन से लगातार पानी बह रहा है, जिससे सड़क पर गड्ढे बढ़ते जा रहे हैं। बीआरओ का कहना है कि डिज़ल शिफ्टिंग का भुगतान जल संस्थान को पूर्व में ही कर दिया गया था, लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते अब तक लाइन शिफ्टिंग नहीं की गई है।
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मनोज कोहली ने बताया कि दोनों विभागों के अधिकारियों को चालान के बाद नोटिस जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि जल्द समस्या का निस्तारण नहीं किया गया तो और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नगर में अन्य स्थानों पर भी गंदगी फैलाने और अतिक्रमण करने वालों पर शीघ्र ही अभियान चलाया जाएगा।




