✍️ सुभाष पिमोली थराली।
पर्यटन नगरी लोहाजंग में पूर्व विधायक स्वर्गीय शेरसिंह दानू की स्मृति में आयोजित 23 से 28 नवंबर तक चलने वाले पांच दिवसीय सांस्कृतिक एवं औद्योगिक पर्यटन व विकास मेले के दूसरे दिन बधाणी संस्था थराली व हल्द्वानी के लोक कलाकार बबीता के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के दूसरे दिन यू जी वी एस लोहाजंग व महिला मंगल दल कुलिंग के द्वारा नंदा तेरी जात –, ऊंचि डांड्यू तुम नी जावा—, बेडू पाको बारा मासा–, घुघती ना बासा—, सुन रे दिदा त्वेकु– लोकगीत व लोकनृत्य ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख थराली प्रवीण पुरोहित, जिला महामंत्री कांग्रेस संदीप कुमार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रमोती देवी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य आशा धपोला ने संयुक्त रूप से किया। 
मेलाध्यक्ष इंद्र सिंह राणा ने कहा कि दस साल से स्थानीय लोग अपने संसाधन से इस मेले का आयोजन कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि इस मेले में स्थानीय ग्रामीण व महिला समूह स्टाॅल लगाकर अपने उत्पाद की बिक्री कर रहे हैं।
जिसकी लोग जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं।
वहीं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चमोली स्वर्गीय रामचंद्र उनियाल की स्मृति में मेले में खेलकूद प्रतियोगिता, वॉलीबाॅल, कैरम, साइकलिंग, दौड़, का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने सरकार से इस मेले को प्रदेश के प्रमुख मेलों में शामिल करने व पूर्व विधायक स्वर्गीय शेर सिंह दानू के गांव पिनाऊं तक सड़क बनाने की मांग की, मेले में ग्रामीणों ने खूब खरीदारी की, बांक गांव की किसान पुष्पा देवी से लोगों ने स्थानीय उत्पाद की खूब खरीदारी की।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य बलाण/पिनाऊ प्रदीप दानू, सामाजिक कार्यकर्ता कलम दानू, मोहन सिंह, गंगा सिंह, प्रताप राम, कैप्टन दुली राम, कैप्टन मेहरवान सिंह, बच्ची राम, प्रद्युमन पुजारी, भुवन बिष्ट, महिपत सिंह, बॉबी दानू, लक्ष्मण राणा, बिमला देवी, रघ़ुवीर सिंह, खड़क दानू, प्रेम सिंह दानू आदि मौजूद रहे।




