अंतरराज्जीय वाहन चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, रायवाला से चोरी की थी स्कूटी
ऋषिकेश : कोतवाली रायवाला पुलिस ने अंतरराज्जीय वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से रायवाला से चोरी की गई स्कूटी बरामद की गई है। पुलिस के मुताबिक आरोपित शातिर किस्म का है और पुलिस से बचने के लिए खानाबदोशों की तरह अपने ठिकाने बदलता रहता है।
प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि आरोपित रमेश गवारिया निवासी ग्राम सनवाड थाना फतेहनगर जिला उदयपुर राजस्थान को मोतीचूर जंगल के पास से पकड़ा गया। उसके पास से गत शुक्रवार को पेट्रोल पंप रायवाला से चोरी की स्कूटी बरामद की गई। स्कूटी चोरी होने के बारे में गौहरीमाफी रायवाला निवासी गोविंद राम ने सूचना दर्ज कराई थी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपित जब स्कूटी को चोरी कर ले जा रहा था, तब स्कूटी का पेट्रोल (फ्यूल) खत्म हो गया। जिसके बाद वह स्कूटी को मोतीचूर फ्लाईओवर के पास जंगल में छिपा कर चला गया। रविवार को वह स्कूटी को हरिद्वार ले जाने की फिराक में था, तभी पहले से सचेत पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। उन्होंने बताया कि रमेश गवारिया के विरुद्ध राजस्थान में चोरी तथा लूट के सात अभियोग पंजीकृत हैं, तथा वह कई बार जेल जा चुका है। आरोपित रमेश अलग-अलग जगहों पर घूमते हुए चोरी करता था। उसने रायवाला क्षेत्र में भी घूमते हुए मौका मिलने पर अपने पास रखी मास्टर चाबी से स्कूटी का लाक खोलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कुशाल सिंह रावत, हैड कांस्टेबल चन्द्रपाल, कांस्टेबल मुनीष शामिल रहे।




