✍️ मनमोहन भट्ट, ब्रह्मखाल/उत्तरकाशी।
भले ही विधानसभा के चुनाव में अभी डेढ साल से अधिक का समय शेष है मगर राजनैतिक सरगर्मी अभी से ही गति पकड़ने लगी है। और यह देखने को मिला है यमनोत्री विधानसभा में! 
बताते चलें कि जनपद उत्तरकाशी के यमनोत्री विधानसभा के सबसे बडे जनसंख्या वाले क्षेत्र भंडारस्यूं व दसगी पट्टी के प्रमुख केन्द्र ब्रह्मखाल में विभिन्न राजनैतिक दलो और सामाजिक संघठनों से जुडे लोगो ने सामाजिक कार्यकर्त्ता महावीर सिंह रावत और सेवा निवृत शिक्षक धनराज सिंह भंडारी के नेतृत्व में बुधवार को एक महापंचायत बुलाई गई जिसमे आगामी 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव मे गंगा वैली से ही नेतृत्व तैयार करने पर राय सुमारी की गई।
बता दें कि विधानसभा चुनावों को लेकर गंगा वैली की जनता में खासी नाराजगी है क्योंकि जब से राज्य का गठन हुआ तभी से राजनैतिक दलो ने यमुना वैली के नेताओं को ही तब्बजो दी है जिससे आज तक गंगा वैली मे विधायक नही बना है। वक्ताओं ने कहा कि गंगावैली मे यमुनावैली से डेढ गुना से अधिक मतदाता है फिर भी आज तक किसी भी नेता को प्रतिनिधित्व न मिल पाना दुर्भाग्य पूर्ण है। प्रतिनिधि विहीन होने से गंगावैली के दशगी, भंडारस्यू, दिचली, गमरी, हातड और विष्ट पट्टी सहित चिन्यालीसौड नगर पालिका क्षेत्र विकास के लिये आज भी बाट जोह रहे है। सामाजिक कार्यकर्ता महावीर सिंह रावत ने कहा कि आज तक जो भी विधायक बने उन्होने हमारे इस घाटी के लोगो का केवल बोट के लिये यूज किया है और बिकास के नाम पर अपने कुछ कार्यकर्ताओं को विधायक निधि की रेवडियां बांटी जिसका धरातलिय बिकास से कोई लेना देना नही रहा। 
इस महापंचायत मे आये प्रधान, क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधियों, सामाजिक सरोकारो से जुडे लोगो और युवाओं ने गंगा वैली की जनता का आह्वान किया कि अब आगामी 2027 के चुनाव मे हमे एकजुट होकर अपने ही बीच नेतृत्व तैयार कर एकजुटता की मिशाल पेश करनी है और अपने निजि स्वार्थो को छोडकर गंगा वैली से विधानसभा मे प्रतिनिधि भेजना है। इस दौरान भंडारस्यू क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों सहित दो सौ से अधिक लोगो ने इस महापंचायत मे हिस्सा लिया।




