भवाली में देवी मंदिर के पास लगा पहला स्पीड ब्रेकर, युवा एकता मंच की पहल से बाजार क्षेत्र में शुरू हुआ काम
भवाली बाज़ार क्षेत्र में लगातार हो रहे हादसों और ओवरस्पीडिंग की घटनाओं को देखते हुए भवाली युवा एकता मंच ने लोक निर्माण विभाग से मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के माध्यम से यह मांग की थी कि पूर्व की तरह बाजार क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं।



मंच के संस्थापक पवन रावत ने बताया कि इस पर संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग नैनीताल ने मंच को आश्वस्त किया था कि एक सप्ताह के भीतर कार्य पूरा कर दिया जाएगा। इसी क्रम में पहला स्पीड ब्रेकर देवी मंदिर भवाली के समीप लगाया गया है।
युवा एकता मंच ने लोक निर्माण विभाग का आभार जताया और कहा कि मंच आगे भी जनहित के मुद्दों पर आवाज़ उठाता रहेगा।




