कुमाऊँ विश्वविद्यालय में प्रवेश पोर्टल पुनः खोलने की मांग, छात्र संघ ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन।
नैनीताल,पवन रावत-
कुमाऊँ विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश पोर्टल पुनः खोलने की मांग के संबंध में छात्र संघ ने कुलपति महोदय को ज्ञापन सौंपा है। छात्र संघ सचिव आयुष आर्य ने बताया कि हाल ही में कुछ छात्रों के कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ है, लेकिन विश्वविद्यालय का प्रवेश पोर्टल बंद होने के कारण वे ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे कई छात्र भी हैं जिन्होंने अभी तक किसी कारणवश प्रवेश नहीं लिया है। छात्र संघ ने विश्वविद्यालय प्रशासन से निवेदन किया है कि छात्रों के शैक्षणिक हितों को ध्यान में रखते हुए यूजी और पीजी प्रवेश पोर्टल को कुछ दिनों के लिए पुनः खोलने की कृपा करें, ताकि शेष छात्र भी प्रवेश ले सकें और उनका भविष्य सुरक्षित हो सके। छात्र संघ को विश्वविद्यालय प्रशासन के सकारात्मक निर्णय की उम्मीद है। ज्ञापन सौंपते समय अभिषेक कुमार,प्रशांत मेहरा समेत कई छात्र प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।




