✍️वाचस्पति रयाल, नरेन्द्रनगर।
शारदीय नवरात्र नवमी के पावन पर्व की रात्रि संध्या पर, नगर में स्थित स्व०सोबन सिंह नेगी सामुदायिक विशाल पंडाल में नगर वासियों के सहयोग से मां भगवती कुंजापुरी की आराधना में, रात्रि भर विशाल जागरण का आयोजन किया गया।
ऋषिकेश की भजन/कीर्तन संस्कृत टीम के कलाकारों ने मां भगवती कुंजापुरी की आराधना में भजन कीर्तनों की प्रस्तुतियों से पंडाल में भक्ति भाव का ऐसा समां बांधा कि पूरा पंडाल मां की भक्ति भाव में सराबोर नजर आया।
सांस्कृतिक टीम के उभरते कलाकारों में राजेंद्र भंडारी, अमित पयाल, अमन खरोला, कांति चौहान व विकास चौहान ने, मां भक्ति की वंदना से ओत-प्रोत भजन/ कीर्तनों की प्रस्तुतियों से पंडाल में श्रद्धालु भक्तजन थिरकते झूमते नजर आए, अपने पश्वावों पर अवतरित हो,मां भगवती प्रफुल्लित होकर नाचने लगी। मधुर संगीत की धुन,वाद्य यंत्रों के सुरताल और गायक कलाकारों के माधुर्य कंठ से प्रस्फुटित भजन कीर्तनों पर,पूरा शहर मां भगवती कुंजापुरी की भक्ति भाव में डूबा नजर आया।
रात भर मां भगवती/कुंजापुरी के जागरण के बाद, पौ फटने से पहले, शहर में मां भगवती/कुंजापुरी की भव्य झांकी निकाली गई, भव्य झांकी की भजन कीर्तनों के सांस्कृतिक छटा देखते ही बनती थी,
मान्यता है कि मां के दरबार में जो सच्चे भक्ति भाव से मन्नते मांगता है, उसकी मनोकामना पूर्ण होती है। प्रातः श्रद्धालु भक्तजन मां का प्रसाद प्रकार अपने को धन्य मान रहे रहे थे। मां भगवती/कुंजापुरी का प्रसाद वितरण व मां के जय कारों के साथ जागरण का समापन हो गया। पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, सिद्धार्थ राणा आदि आगंतुकों सहित नगर वासियों ने मां भगवती कुंजापुरी के विशाल जागरण में आकर भजन/कीर्तनों का आनंद लिया।




