✍️ मनमोहन भट्ट चिन्यालीसौड़/उत्तरकाशी।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के लगातार तीसरी बार प्रदेश मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बार चिन्यालीसौड़ आगमन पर भव्य स्वागत किया गया । चौहान ने कहा कि वह तीसरी बार प्रदेश मीडिया प्रभारी बनने के बाद पहली बार चिन्यालीसौड़ में आए हैं, और कार्यकर्ताओं का जुनून देखकर मंत्रमुग्ध हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि 2027 चुनाव में भाजपा धाकड़ सी एम धामी के नेतृत्व में सभी 70 विधानसभाओं में परचम लहराएगी।
चौहान ने अपने स्वागत में आयोजित कार्यक्रम में एकत्रित पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड की सियासत इन दिनों एक नए मोड पर है। धाकड़ धामी की मजबूत सोच के चलते 29 सितंबर का दिन उत्तराखंड की राजनीति और युवाओं के संघर्ष के इतिहास में दर्ज हो गया है इसी दिन धामी अचानक युवाओं के धरना स्थल पर पहुंचे थे और बेरोजगार युवाओं की मांग मानते हुए सीबीआई जांच की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार हमेशा युवाओं के साथ है।
वही स्वागत कार्यक्रम में शामिल दो पूर्व व दो वर्तमान 4 ब्लॉक प्रमुखों सहित पार्टी के पदाधिकारियों ने यमुनोत्री विधानसभा से मनवीर सिंह चौहान को पार्टी प्रत्याशी बनाने की मांग करते हुए उन्हें अपना समर्थन देने की बात कही। उन्होंने कहा कि यदि मनवीर चौहान को पार्टी टिकट देती हैं तो वे पार्टी को जीत का विश्वास दिलाते है। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख रणवीर सिंह महंत राजदीप सिंह परमार शैलेंद्र कोहली विजेंद्र सिंह रावत जिला महामंत्री परशुराम जगूड़ी मंडल अध्यक्ष मनीष कुकरेती अलेंदर भंडारी सुभाष नौटियाल देवानंद कुकरेती सोहनलाल कुकरेती भगवान सिंह बिष्ट राजेंद्र थपलियाल,जीत लाल संजय कंडियाल सचिन पंवार परवीन असवाल, लक्ष्मण सिंह चौहान बिशन सिंह कोटवाल अमित सकलानी आदि उपस्थित रहे।




