✍️उत्तम सिंह मन्द्रवाल, ऋषिकेश।
शनिवार देर रात्रि हरिपुरकलां गांव में हाथियों का झुंड आबादी क्षेत्र में घुस गया, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। हाथियों ने प्रेम नगर चौक के पास स्थित जगदीश यादव और सतीश यादव के खेतों में घुसकर धान और बाजरा की फसल को रौंद डाला।क्षेत्र पंचायत सदस्य पूजा ग्वाड़ी ने बताया कि हरिपुरकलां तीन ओर से जंगल से घिरा हुआ है। ऐसे में आए दिन हाथी, जंगली सूअर, हिरण और नीलगाय किसानों की मेहनत पर पानी फेर देते हैं। शनिवार रात हुई घटना से ग्रामीण पूरी तरह भयभीत हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि हाथियों के आबादी क्षेत्र में घुसने की सूचना हरिद्वार रेंज और मोतीचूर रेंज के अधिकारियों को दी गई, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। सुबह होने पर जब संपर्क किया गया तो दोनों रेंज के अधिकारी एक-दूसरे पर क्षेत्र की जिम्मेदारी डालकर पल्ला झाड़ते रहे।
ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में जब डीएफओ नीरज शर्मा, वन प्रभाग देहरादून को सूचित किया गया, तो उन्होंने भी घटना को मोतीचूर रेंज का क्षेत्र बताते हुए जिम्मेदारी से बचने का प्रयास किया।
वन्यजीवों के लगातार आतंक और अधिकारियों के गैर-जिम्मेदाराना रवैये से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।




