✍️ ललित जोशी, नैनीताल।
सरोवर नगरी नैनीताल के माल रोड में विगत दिनों सड़क का कुछ भाग धस गया था। जिसका निरीक्षण कुमाऊँ मंडल आयुक्त दीपक रावत ने अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ कर स्थाई समाधान के दिए निर्देश।
आयुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को यातायात शीघ्र सुचारू करने हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि 25 मीटर सड़क भाग में क्षति मरम्मत हेतु लोक निर्माण विभाग को वर्ष 2018 में लगभग 4 करोड़ की धनराशि प्राप्त हुई है जिससे विभिन्न कार्य हुए भी हैं शेष कार्य जो होने हैं उन्हें यथाशीघ्र करने हेतु आयुक्त द्वारा लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भू वैज्ञानिकों की सर्वे रिपोर्ट के अनुसार मालरोड में लगभग 190 मीटर सड़क में भू धसाव हो रहा है, उसके मरम्मत एवं स्थाई ट्रीटमेंट हेतु लोक निर्माण विभाग टीएचडीसी के साथ मिलकर शीघ्र ही डीपीआर तैयार कर शासन को भेजें।
कुमाऊं आयुक्त ने कहा कि मालरोड सड़क भू धसाव का स्थाई ट्रीटमेंट करना नितांत आवश्यकीय है इस हेतु लोक निर्माण विभाग व सिंचाई विभाग इसे प्राथमिकता में रखते हुए कार्य करें। 
निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष नगर पालिका सरस्वती खेतवाल, समेत तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।




