✍️ मीरा डोगरा, टिहरी गढ़वाल।
खबर टिहरी गढ़वाल के सोंदणा एवं तोलिया काटल से है जहां पर 15 सितंबर को हुई अतिवृष्टि से काफी नुकसान के जन जीवन प्रभावित हो गया था। प्रशासन के द्वारा प्रभावित लोगों तक हरसंभव मदद पहुंचाई जा रही है जिसके तहत आज एसडीआरएफ के द्वारा जेसीबी मशीन की मदद से टिहरी गढ़वाल के ग्राम सोंदणा एवं तोलिया काटल में आवश्यक राहत सामग्री पहुंचाई गई। जिसमें प्रभावित परिवारों को राशन किट, दवाइयां, छोटा सोलर प्लेट एवं पावर बैंक वितरित किए गए।
वहीं दो छोटे सोलर प्लेट पावर बैंक के साथ, रगड़ गांव एवं दो सेरा एरल गांव भिजवाए गए हैं कल रंगड़ गांव सेरा एरल गांव के लिए कुछ राशन किट एवं जरूरी सामान भिजवाए थे परंतु कुछ कारणवश संपूर्ण सामान नहीं पहुंच पाया था। अब रंगड गांव एवं सेरा एरल गांव में जरूरी सामान खाद्य सामग्री हेलीकॉप्टर से पहुंचाई जाएगी।
स्थानीय लोगों ने टिहरी जिला प्रशासन क्षेत्रीय विधायक प्रीतम पंवार स्वास्थ्य विभाग टीम,SDRF,सिंचाई विभाग टीम एवं हिमालय कंपनी के जीएम अमर सिंह,रविंद्र पंवार,ओमप्रकाश पंवार,योगेंद्र पंवार,रवि पंवार,सुमित कंडारी एवं अन्य सभी राजस्व विभाग की टीम का धन्यवाद अदा किया।




